March 14, 2025

दिल्ली हिंसा:अपनी टोपी पहनाकर भीड़ से सब इंस्पेक्टर को फरिश्तों ने बचाया

images (71)6833455142942170449..jpg


दिल्ली में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार हिंसक भीड़ से घिरे हुए थे। सब इंस्पेक्टर भले ही हथियारों से लैस थे मगर उनके चेहरे पर काफी घबराहट दिख रही थी जबकि भीड़ लगातार उनकी तरफ बढ़ रही थी, लेकिन अमन के फरिश्तों ने उन्हें बचा लिया
असल में, जब दिनेश भीड़ से घिरे हुए थे उसी दौरान मोहम्मद सबिर और डॉ फहीम बेग ने उन्हें देखा।

अबू कमर ने अपनी टोपी दिनेश को पहनाई
उन्होंने दिनेश की बुलेट प्रूफ जैकेट उतारी और उन्हें सामान्य जैकेट पहनाई। वहीं अबू कमर ने अपनी टोपी दिनेश को पहनाई। डॉक्टर फहीम बेग ने बाइक पर बैठाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है। वहीं भीड़ से घबराकर एक युवक मस्जिद में चला गया। वह मस्जिद में घुसा ही था कि काफी ज्यादा भीड़ उसके पीछे पीछे वहां आ धमकी। भीड़ चंदन नाम बताने वाले युवक के पीछे लगी हुई थी। अफजल खान ने कहा कि उन्होंने भीड़ को दूर किया और कहा कि वो यहां से चले जाएं ये मेरा भाई है। बाद में चंदन को पानी पिलाया गया। पता चला कि वह घर से काम की वजह से निकला था लेकिन हिंसक भीड़ के बीच फंस गया। इसके बाद में उसे सुरक्षित मौजपुर मेन चौक तक छोड़ा गया।

हिंसा की वजह से अब तक हो चुकी है 43 लोगों की मौत
बता दें उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा की वजह से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। किसी भी तरह की हिंसा अब ना हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान रात भर हिंसाग्रस्त इलाकों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं। रात भर एक साथ 3-3 पीसीआर मौजपुर, करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर, जाफराबाद जैसे इलाकों में सड़कों पर गश्त कर रही हैं। साथ ही सायरन बजाते हुए गलियों के अंदर जाकर संदिग्धों पर नजर भी रख रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading