मेरठ के होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा, 2 लड़कियों सहित आठ गिरफ्तार

मेरठ – एएचटीयू और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से होटल मालिक और उसके दो कर्मचारियों सहित दो युवतियों को भी रंगे हाथ दबोचा लिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। वहीं चार फौजियों को भी पुलिस ने होटल से पकड़ा है, जिनको बाद में सेना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
एएचटीयू के सीओ हरि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को पिछले काफी समय से रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित खालसा होटल में सेक्स रैकेट का संचालन किए जाने की सूचना मिल रही थी। रविवार को सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएचटीयू प्रभारी और एसओ सदर विजय गुप्ता ने अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से होटल पर छापेमारी की।
पुलिस टीम को देखते ही होटल के कर्मचारियों और कमरों में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से दो कॉल गर्ल सहित होटल के तीन कर्मचारियों और होटल मालिक को हिरासत में ले लिया। इसी के साथ होटल के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
