अयोध्या : साकुशल निपटा होली का त्यौहार,पुलिस ने इस बार शोशल मीडिया को बनाया था हथियार
एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों के हल्का प्रभरियों ने बनाया था व्हाट्सएप ग्रुप।ग्रुप में हल्के के संभ्रांत लोगों को जोड़ गांव की हर हलचल पर रखी जा रही थी नजर।
पटरंगा(अयोध्या) ! एसएसपी आशीष तिवारी जिले में अमन चैन शांति कायम रखने के हर वो प्रयास कर रहे है जिसके जरिये वे मुख्यालय पर रहते हुए गांव की गलियों गलियों की हर हलचल से पल पल अपडेट होते रहे।इस बार उन्होंने होली त्यौहार के मद्देनजर गांव पर नजर रखने के लिए हाईटेक प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए शोशल मीडिया को ही अपना हथियार बनाया था।इन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों व कोतवाली प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि थाना क्षेत्र के सभी हल्का प्रभारी अपने अपने हल्के का एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाए।और उसमें पुलिस मित्र व गांव के सम्भ्रांत लोगों को जोड़कर होलिका दहन व होली पर्व को लेकर गांव की पूरी निगरानी करते रहे।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया आदेश के पालनार्थ सभी हल्का प्रभारी अपने अपने हल्के का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ लिया।वास्तव में एसएसपी द्वारा बताई गई इस तरकीब से हम सभी को बड़ी सफलता मिली।पटरंगा थाने के हल्का न0 एक के प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया त्योहार के मद्देनजर ये ग्रुप बनाया गया था।इसमें लोगों से होलिका दहन होली पर्व को लेकर यदि कोई समस्या बाधा आ रही है तो उनकी सूचनाएं मांगी जा रही थी।इसके अलावा गांव के अमन चैन को खराब करने वाले अराजक तत्व अवैध शराब बेचने वाले व शराब पीकर गांव में उत्पात मचाने वाले लोगों की सूचनाएं संकलन कर त्वरित कार्रवाई करने हेतु हल्के के सम्भ्रांत लोगों को जोड़ा गया था।साथ ही ग्रुप के सभी सदस्यों के सहयोग से शोशल मीडिया पर भ्रामक चीजे फैलाने वालों पर भी शिकंजा कसने में कामयाबी मिली।