बाराबंकी : चोरों ने पत्रकार के घर को निशाना बनाकर 35 हजार की नगदी व लाखों के जेवर किया साफ
रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में पत्रकार के घर में चोरी पुलिस मौन,जानकारी के अनुसार रूदौली कार्यालय प्रभारी दैनिक जागरण प्रहलाद तिवारी के घर से लाखों की जेवर व पैंट में रखा विज्ञापन का ₹35000 की चोरी।
बाराबंकी : अज्ञात चोरों ने एक वरिष्ठ पत्रकार के घर को निशाना बनाते हुए 35 हजार रुपए की नगदी व करीब एक लाख रुपए के जेवर उठा ले गए।सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर तहकीकात शुरू कर दी है।ग्राम टंडिया गैर जनपद में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के कार्यालय प्रभारी प्रहलाद तिवारी के यहां बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर की बाउंड्री के सहारे छत पर चढ़कर आंगन में जाने के लिए बने जीने के दरवाजे की कुंडी खिसका कर नीचे उतर आए।नीचे उतरने के बाद उन्होंने आंगन में प्रहलाद और उनके पिता के पैंट की जेब में रखे रुपए करीब 35 हजार रूपये निकालने के साथ ही अंदर एक कमरे में घुसकर उसकी अलमारी से बहन बंदना के जेवर उठा ले गए।प्रहलाद तिवारी की बड़ी बहन 2 दिन पूर्व होली मनाने के लिए घर आई थी होली के त्यौहार पर पहनने के लिए वह अपने सारे जेवर भी साथ में लाई हुई थी।बुधवार को पड़ोस में होली मिलने के बाद शाम को उसे घर जाना था परंतु प्रहलाद के बहनोई के ना आने के कारण वह रुक गई थी।इस बीच रात में उसने अपने सारे जेवर उतारकर एक बैग में रखने के बाद कमरे के अंदर अलमारी में रखे थे। जेवरों से भरा बैग चोर छत के ऊपर ले जाकर उससे सारे जेवर निकालने के बाद वहीं फेंक दिया।प्रह्लाद तिवारी के मुताबिक होली के अवसर पर कुछ लोगों ने विज्ञापन दिया था जिसका बुधवार को पैसा देर से आने के कारण बैंक में वह जमा नहीं कर सके थे।उनके मुताबिक विज्ञापन का 25 हजार रुपये तथा उनके व पिता सीताकांत की जेब में करीब 10 हजार रुपए थे जो चोर उठा ले गए।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने चोरों का सुराग लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ ही डाग स्क्वायड को बुला लिया फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने कमरे के अंदर रखी अलमारी के साथ ही कई अन्य जगहों से फिंगरप्रिंट उठा कर कार्रवाई शुरू कर दी।लेकिन सुबह से ही सैकड़ों लोगों के आवागमन के कारण टीम के सदस्यों ने डॉग स्क्वायड से कोई सुराग ना मिलने की बात कहते हुए डॉग स्क्वायड को गाड़ी से नहीं उतारा।इस मामले में आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रहलाद तिवारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है, शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।