अयोध्या : कोरोना वाइरस को लेकर सीएचसी पीएचसी के डॉक्टर भी किये गए एलर्ट
मवई(अयोध्या) ! चीन में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जनपद में भी चिकित्सकों को अलर्ट कर दिया गया है।शासन से मिले निर्देश के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी और पीएचसी के चिकित्सा अधिकारियों को एलर्ट करते हुए निर्देश जारी किया कि कोई भी संदिग्ध केस सामने आने पर उसकी तत्काल जांच कराने और रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना वाइरस एक महामारी घोषित होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य महकमे को एलर्ट किया है।सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया आज कोरोना को लेकर जिला मुख्यालय पर एक मीटिंग ली गई थी।जिसमें जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि आमजनमानस को अफवाह से बचाते हुए उन्हें इसके लक्षण के बारे में बताते हुए जागरूक करें।श्री वर्मा ने बताया शनिवार को सीएचसी पर सभी आशाओं को बुलाया गया है।जिन्हें इस वायरस के बारे में विस्तार पूर्वक बताकर जागरूक किया जाएगा।वैसे अभी अपने जनपद में ऐसा कोई केश नही आया है फिर भी एहतिहात के तौर तैयारी की गई है।बाकी जैसा जिले द्वारा निर्देश प्राप्त होगा उसका पालन किया जाएगा।साथ ही यदि कोई संदिग्ध केस सामने आता है तो उसकी तुरंत जांच की व्यवस्था कराई जाएगी।