कोरोना वायरस: टीसीएस, सीटीएस ने कहा-स्थिति पर हमारी नजर

वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस (सीटीएस) ने कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के बीच शनिवार को कहा कि उनकी स्थिति पर नजर है। भारत में इसके संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है। टीसीएस ने कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रही है कि उसके कर्मचारियों को सभी सूचनाएं और जरूरी सहयोग मिल सके। टीसीएस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘टीसीएस के सभी कर्मचारियों और उनके परिवार का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे से सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। हम सभी संबंधित स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्वास्थ्य संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उनके सुझावों को लागू कर रहे हैं।’’ वहीं सीटीएस के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे एक प्रतिबद्ध टीम अंशधारकों के साथ रोजाना के आधार पर आकस्मिक योजना के लिए काम कर रही है। इसके जरिये हम दुनियाभर में अपने ग्राहकों को सेवाओं की निरंतरता को सुनिश्चित कर रहे हैं।
