ठगी करने वाली पोंजी कंपनियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेंगे हरिओम, बनाया अगेंस्ट फ्रॉड मोर्चा
सोहावल अयोध्या
पोंजी फाइनेंस कंपनी खोलकर जिले भर के उपभोक्ताओं कोदो साल में रकम दो गुना देनेबक लालच देकर, उनसे करोड़ों अरबों ठग लेने से व्यथित जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्दोगपति हरिओम तिवारी ने पूरी तरह से लुट चुके उपपभोक्ताओं की लड़ाई खुद लड़ने की ठानी है। तिवारी ने बताया कि इन फर्जी कंपनियों व निदेशकों के खिलाफ ज़िला प्रशासन रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही कर रहा है। यह अच्छी बात है। लेकिन मात्र जेल भेजने से आर्थिक अपराधी जमानत पर थोड़े दिनों में बाहर आ जाएंगे। लेकिन जिन उनभोक्ताओं का पैसा लुट गया है, उनका पैसा वापस दिलाने के लिये लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।हरिओम तिवारी के अनुसार उपभोक्ताओं का पैसा वापस दिलाने के लिये मुझे चाहे उच्च न्यायालय से लेकर उच्चतम6 न्यायालय तक जाना पड़े, मैं कानूनी लड़ाई लड़कर कम से कम न्यूनतम पैसा वापस दिलाउंगा। तिवारी ने जिले भर के ठगे गये लोगों से संपर्क हेतु एक व्हाटसअप ग्रुप बनाया है। जिसका नंबर 9005790420 है। उन्होंने लोगों से इस ग्रुप से जुड़कर अपनी व्यथा बताने को कहा है।