अयोध्या :कोरोना को पटरंगा एसओ ने संभाली कमान,गांव गांव लोगों को जागरूक कर रही पुलिस
पटरंगा(अयोध्या) ! कोरोना वाइरस के फैलाव को कम करने के लिए थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में पटरंगा पुलिस मैदान में उतर चुकी है।शुक्रवार को पटरंगा पुलिस गांव गांव पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए।और अधिकतम घर मे रहने की सलाह दी।इस दौरान एसओ ने ग्रामीणों को एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा भेजा गया सीएम व पीएम के आवाहन पत्र को भी पढ़कर सुनाया।ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया कि वे इस बड़ी समस्या में जाति पांति दल को भुलाकर देश के साथ है।ग्रामीणों का कहना है कि वे आज से ही बाहर निकलने से बचेंगे।
बता दे कि एसएसपी के निर्देश के बाद पटरंगा पुलिस की ओर से कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए शुक्रवार से अभियान शुरू किया गया।इन्होंने सर्वप्रथम रेलवे क्रासिंग पटरंगा के समीप स्थित मस्जिद में जुम्मे की नमाज के वक्त पहुंचे पटरंगा एसओ ने सभी नमाजियों को कोरोना वाइरस के प्रति जागरूक किया।और घरों में बैठ इबादत करने का आग्रह किया।जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार भी किया।तत्पश्चात कोरोना वाइरस से बचने हेतु पत्रक का भी वितरण किया।साथ ही एहतियाती उपायों के बारे में भी जानकारी दी।पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाइजर के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।एसओ ने बताया थाने के बाहर बेसिन लगाया गया। थाना में जाने के पूर्व हाथ साफ करने को कहा गया।इन्होंने बताया कि जो भी पुलिस कर्मी सीधे जनता के संपर्क में हैं उन्हें मास्क पहनकर ड्यूटी करने को कहा गया है।
एसएसपी खुद कर रहे मॉनीटरिंग
एसओ संतोष सिंह ने बताया आज से सभी हल्का प्रभारी अपने अपने हल्के के गांवो में जाकर कोरोना वाइरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया है।मखदूमपुर पटरंगा रानीमऊ सीवन बाजिदपुर गेरौंडा धमौरा सिठौली शहबादचक सरैठा पुराय नूरपुर पटरंगा गांव पचलो आदि गांवो में थाने के पुलिस कर्मियों ने लोगों को जागरूक किया।आज शुरू इस कोरोना जागरूकता मिशन में एसएसआई रमेश पांडेय अभिषेक त्रिपाठी दीपेंद्र विक्रम सिंह अब्दुल हमीद सुनील कुमार रोहित यादव रुचि उमा वर्मा आदि लोग शामिल रहे।