अयोध्या : पीएम के आवाहन के बाद मवई क्षेत्र में कोरोना से सहमे रहे लोग
मवई(अयोध्या) ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद कोरोना वायरस के डर से शनिवार को मवई क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। चाय-पान की दुकानों से लेकर सरकारी भवनों व निजी प्रतिष्ठानों के बाहर दिन भर खड़ी रहने वाली भीड़ अचानक गायब दिखी।खौफ का असर मंदिरों और मस्जिद सहित होटलों पर भी पड़ा।मवई चौराहे पर टैक्सी ड्राइवर दिन भर सवारियों की राह देखते रह गए।
वासंतिक नवरात्र से पहले बाजारों से गायब रौनक को लोग कोरोना वायरस के डर से जोड़ कर देख रहे है।थाना चौकी सहित ब्लॉक मुख्यालय पर भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।डर इस तरह पैदा हुआ है कि घरों से निकलने और सार्वजनिक स्थानों पर घूमने से भी लोग परहेज करने लगे हैं। सघन बाजार वाले इलाकों में हमेशा भीड़ से पैक रहने वाली सड़कें खाली नजर आने लगी।यानी हर तरफ कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात बरतने की कोशिशें शुरू हो गई हैं।