अयोध्या : नहर में डूबे किशोर का एक माह बाद मिला शव,पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटनास्थल से 150 मीटर पूर्व की तरफ मिला शव,मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप।
मुबारकगंज(अयोध्या) ! अयोध्या जिले के रौनाही थाना अंतर्गत ग्राम करेरु के समीप शारदा सहायक नहर में बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव को उतराते हुए देखा।मामले की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।शव की पहचान संदीप कुमार पुत्र स्व0 राम विजय उम्र 15 वर्ष निवासी देवराकोट थाना रौनाही के रूप में हुई है।जो एक माह पूर्व नहर के पानी मे डूब गया था।पुलिस उसके शव को नही खोज पाई थी।
गौरतलब हो कि एक माह पूर्व देवराकोट गांव निवासी संदीप पुत्र स्व. राम विजय उम्र लगभग 15 वर्ष नहर में डूब गया था।संदीप के भाई प्रह्लाद कस्यप ने कपड़ा देखकर अपने भाई के रूप में डूबने वाले किशोर की पुष्टि की थी।गांव के निवासी जीवधारी पांडेय ने नहर में कूदकर किशोर को खोजने की खूब कोशिश की थी लेकिन सफलता हाथ नही आई थी।जिसके बाद सूचना पर पहुची पुलिस ने भी किशोर के शव को खोजने में अक्षम रही।पानी सूखने के बाद आज करेरु गांव के ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे किशोर के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया कि यदि पुलिस ने गोताखोर बुलवाकर घटनास्थल से 150 मीटर आगे तक पानी के बहाव की तरफ खोजबीन करवाई होती तो उसके भाई का शव मिल गया होता।आज भोर में सूचना मिलते ही लोग घटना स्थल पर जमा होने लगे जिसमे से जय प्रकाश पांडेय उर्फ नकल पांडेय तथा छेदी पांडेय निवासी देवराकोट ने अपनी परवाह किये बिना लगभग शत प्रतिशत सड़ चुके शव को नहर से बाहर निकाला।इस दौरान मौके पर पहुची पीआरवी 3119 ने हल्का इंचार्ज को शव प्राप्त होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुचे हल्का इंचार्ज अमीन ने शव को कब्जे में लेकर उसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया।इस दौरान घटनास्थल पर विकास सिंह ,आदर्श सिंह,आलोक सिंह,शिवम तिवारी, पीआरवी 3119 के जवान शिवनायक दूबेबे,हेड कॉन्स्टेबल सभाजीत आदि मौजूद रहे।