कोरोना वायरसः कर्मचारी आइसोलेशन वार्ड में कर कर रहे थे ‘दारू पार्टी’, DM ने दिया सेवा समाप्ति का आदेश
एटाः जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं दुनिया की कदम को इस वायरस ने थाम कर रख दिया है। इसके बावजूद कुछ लोग इसे लेकर लगातार लापरवाही करते नजर आ रहे हैं।उत्तर प्रदेश के एटा जिला अस्पताल से भी ऐसी ही घोर लापरवाही की खबर आई है। जहां जिलाधिकारी सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान अस्पताल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में कर्मचारियों को दारू पार्टी करते पाया गया। दोनों ही कर्मचारियों ने कोरोना आइसोलेशन वार्ड को बियर बार बना रखा था। जिसके बाद DM ने दो कर्मचारियों के खिलाफ जांच के बाद सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं।
एटाः कोरोना आइसोलेशन वार्ड में बन रहा है कंट्रोल रूम
DM सुखलाल भारती ने कहा कि अनियमितताओं को लेकर दो कर्मचारियों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा रही है। जनपद में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, ताकि शासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों की रद्द की गई ड्यूटीओं को लेकर कंट्रोल रूम से 8-8 घंटे की शिफ्ट लगाकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सके। फिलहाल जनपद एटा में कोरोना से संक्रमित किसी मरीज की अब तक कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना से जुड़ी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।