अयोध्या : दहेज के लिए प्रताड़ित करना व तलाक देना एक मुस्लिम परिवार को पड़ा महंगा
पीड़िता ने पति सहित ससुराल के छः लोगों के विरुद्ध दी थाने में तहरीर,पुलिस ने मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम के सभी आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा।मामला मवई थाना अंतर्गत जैसुखपुर गांव का।
मवई(अयोध्या) ! दहेज के खातिर घर की बहू को प्रताणित करना व एक छोटी सी बात पर पति द्वारा उसे तलाक देना पूरे परिवार को महंगा पड़ गया।पीड़ित महिला की तहरीर मिलते ही मवई पुलिस ने आठ आरोपियों के विरुद्ध मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।मामला मवई थाना क्षेत्र के जैसुखपुर गांव की है।
जानकारी के मुताविक बाराबंकी जिले के थाना दरियाबाद अन्तर्गत सरांय शाहआलम गांव की रहने वाली पीडिता नूरबानो का तीन वर्ष पहले मवई थाना क्षेत्र के जैसुखपुर निवासी सलमान के साथ विवाह हुआ था।पीड़िता की एक बेटी है जो एक वर्ष की है महिला गर्भवती भी है।पीड़िता का पति लगभग छ माह से यही गांव में है इससे पहले वो विदेश मे रह रहा था।पीड़िता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके ससुरालीजन आए दिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते है जिसे वो बर्दास्त करती रही।लेकिन अब पति ने एक छोटी सी बात पर उसे तलाक दे दिया।उसने अपने पति व सास ससुर सहित ,देवर व जेठ जेठानी व देवरानी पर दहेज के लिए मारने पीटने तथा शोषण करने आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।जिस पर मवई पुलिस ने तीन तलाक,व मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधनियम के तहत मामला दर्ज किया है।मवई थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया वादिनी नूरबानो को उसके पति ने मारपीट कर तीन तलाक दे दिया और ससुर सहित अन्य परिवार के लोगो ने मारापीटा जिस पर महिला की तहरीर पर आठ लोगो के विरूद्व आईपीसी 488, 323, 504, 342,3/4,498a के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।