अयोध्या : बाबा बाजार चौकी प्रभारी को बड़ी सफलता, चोरी की तीन बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार

मवई(अयोध्या) !मवई थाना अंतर्गत बाबा बाजार चौकी की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लग गई है।पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तीनों बाइक बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है।चौकी प्रभारी प्रभारी द्रवेश द्विवेदी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए अमेठी जिले की सीमा रेछघाट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्होंने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका तो उसके पास वाहन का कोई कागज नही मौजूद मिला।पकड़ा गया युवक पेशेवर बाइक चोर निकला।कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह गाड़ी चोरी की है।और दो चोरी की बाइक उसके घर पर भी रखी होने की बात पुलिस को बताई।जिससे पुलिस ने दो गाड़ी उसके घर से बरामद किया।थाना प्रभारी ने बताया किपकड़ा गया युवक दिनेश पुत्र हरिश्चंद्र इसी थाना क्षेत्र के बहांपुर गांव का निवासी है।
बनमऊ के जंगल से लावारिस बाइक बरामद
बाबा बाजार। मवई पुलिस ने बुधवार की शाम बनमऊ के जंगल से एक लावारिश बाइक बरामद की है।बाबा बाजार चौकी प्रभारी द्विवेश द्विवेदी ने बताया बाइक पर फैजाबाद का नम्बर अंकित है।उन्होंने बताया कि बरामद बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस की निगरानी में चौकी में खड़ी कर दी गई है।
