गरीब परिवारों ने हरिओम तिवारी को किया फोन ,किया इंतज़ाम बोले बहन तुम चिंता न करो मेरे होते हुए कोई भूखा नही सोएगा

समाजसेवी हरिओम ने 20 परिवारों को वितरित किया राशन किट।
अयोध्या । अयोध्या के बछड़ा सुलतानपुर कॉलोनी निवासी 20 परिवारों को समाजसेवी हरिओम तिवारी ने दी राशन की किट। कॉलोनी वासियों की राशन की समस्या की जानकारी होने पर समाजसेवी ने फोन पर वार्ता कर स्थानीय विक्रेता की खाते में रुपए स्थानांतरित कराकर 20 परिवारों को दिलाई राशन किट। किट में दाल, चावल, आटा व मसाला पैक कराकर दिलाया। स्थानीय निवासी अर्चना ने बताया कि अन्नदाता के रूप में खड़े हुए समाजसेवी बड़े भाई हरिओम तिवारी ने मेरे फोन पर खुद संपर्क किया और कहा तुम चिंता न करो कोई परिवार भूखा नहीं सोएगा। इस नेक काम के लिए कॉलोनी वासियों ने समाजसेवी का शुक्रिया अदा किया।
