अयोध्या : अतिथि देवो: भव की भावना पर काम कर रही पटरंगा पुलिस

एक कॉल पर घायलों के पास पहुँची पटरंगा पुलिस खिलाया खाना दी दवाई।नेशनल हाइवे पर रविवार की रात बाइक से गिरकर हो गए थे घायल।बाइक से हरियाणा से जा रहे थे बिहार तीन लोग ।
पटरंगा(अयोध्या) ! लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा पर रविवार की रात लगभग नौ बजे एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर हरियाणा से बिहार को जा रहे थे।कि बाइक अचानक जाम हो गई और तीनों वही बीच हाइवे पर गिरकर घायल हो गए।घायलो ने स्थानीय लोगों से पटरंगा पुलिस का नम्बर लेकर फोन कर अपनी परेशानी बताई।सूचना मिलते ही हल्का दरोगा अभिषेक विजय त्रिपाठी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों घायलों को सबसे पहले दवा की व्यवस्था करवाई।उसके बाद सभी ने बताया कि उन्हें भूख लगी हैं तब तीनों को भोजन करवाया।और बाइक को हाइवे चौकी ले गए जो सोमवार की सुबह उनकी बाइक सही करवा कर उन्हें बिहार के लिए रवाना कर दिया।तीनो ने बताया कि यूपी की पटरंगा पुलिस ने हम सभी की बहुत मदद की उसके लिए धन्यवाद पूरी पुलिस टीम को।हल्का दरोगा अभिषेक विजय त्रिपाठी ने बताया कि घायलों में दानिश,शफीक और मोनू थे जो हरियाणा से बड़गांव मोतिहारी बिहार जा रहे जिनकी बाइक खराब हो गई थी और गिरकर घायल हो गए थे।कहना गलत न होगा कि इस समय अयोध्या जिले की पटरंगा पुलिस अतिथि देवो: भव की भावना पर काम कर रही है।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
