बाराबंकी : आज से राशन का वितरण शुरू, तीन माह तक कार्डधारकों को मिलेगा अतिरिक्त खाद्यान्न
जॉब कार्डधारक,श्रमिकों को मुफ्त मिलेगा राशन,1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा नियमित व अतिरिक्त मिले राशन का वितरण।
रामसनेहीघाट (बाराबंकी) : गांव व नगर सरकारी सस्ते गल्ला की दुकानों पर आज से राशन का वितरण शुरू होगा। नियमित राशन के साथ ही कोटेदारों को अतिरिक्त राशन भी वितरण को मिलेगा। अप्रैल माह में नियमित मिले आवंटन का वितरण कोटेदार एक अप्रैल से 10 अप्रैल तक कोटेदार करेंगे। वहीं इस माह के अतिरिक्त राशन का वितरण कार्डधारकों को 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। अगले माह से अतिरिक्त व नियमित राशन एक साथ मिलेगा। यानी इस माह से तीन माह तक कार्ड धारकों को डबल राशन मिलेगा।
लॉक डाउन में कोटेदार को नियमित उठान का राशन मिल चुका है। यह राशन का वितरण कार्डधारकों को एक अप्रैल यानी आज से शुरू करेंगे। सरकार के आदेश के तहत कोटेदारों को सक्रिय जॉबकार्ड धारक अंत्योदय या पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिलेगा। वहीं पंजीकृत श्रमिक व दिहाड़ी मजदूरों को राशन मुफ्त मिलेगा। कोटेदारों को गोदाम से अप्रैल माह का अतिरिक्त राशन 15 अप्रैल तक मिल जाएगा। एक से दस तक नियमित मिलने वाले राशन के वितरण के बाद 15 से 30 अप्रैल तक अतिरिक्त राशन का वितरण करेंगे। मई व जून माह में अतिरिक्त व नियमित आवंटन के राशन का वितरण माह की एक तारीख से 15 तारीख तक कोटेदारों को करना होगा। यह क्रम अप्रैल, मई व जून माह तक जारी रहेगा। पूर्ति निरीक्षक जितेंद्र पाठक ने बताया कि तीन माह तक कार्डधारकों को डबल राशन मिलेगा। प्रत्येक यूनिट को 2 किलो चावल व तीन किलो गेहू मिलेगा। अंत्योदय को 20 किलो गेहू व 15 किलो चावल मिलेगा। 2 रुपए में गेहू व 3 रुपए में चावल मिलेगा। नियमित के अलावा इतना ही अतिरिक्त राशन अप्रैल में 15 से मिलेगा। किसी प्रकार की सुविधा या समस्या पर कार्डधारक शिकायत कर सकतें हैं।