बाराबंकी : दानवीर आगे आएं, ब्लाक प्रमुख घर-घर पहुंचाई पौष्टिक सब्जी के साथ सामग्री

प्रतिदिन राशन खरीदने वाले को मदद से मिल रही बड़ी राहत।
दरियाबाद (बाराबंकी) : कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉक डाउन में दानवीर आगे आएं हैं। गांव से लेकर कस्बे तक दानवीर जरूरतमंदों की मदद कर रहें हैं। खाकी भी हर संभव मदद के साथ मुफ्त राशन व सब्जी पहुंचाने को डटी हुई है। सरकारी राशन के वितरण की आस में कोई भूखा न रहें, इसलिए लोग राशन व भोजन बांट रहें हैं।
इस समय दानवीरों के आगे आने से जरूरतमंदों की भूख प्यास लॉक डाउन में बुझ रही। दरियाबाद के पूर्व प्रमुख प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेकानंद पांडेय के निर्देशन में ब्लाक प्रमुख दरियाबाद देवानन्द पांडेय लालबाबू ने क्षेत्र के कई गांवों के कई सैकड़ा परिवारों तक पहुंचाई भारी भरकम राहत सामग्री। अनाज, सब्जी, तेल से लेकर कई प्रकार की राहत सामग्री शामिल। सामग्री में सब्जी भी कई प्रकार की शामिल। हरी सब्जी, टमाटर, भिंडी आदि सब्जी शामिल। इस आपदा में सामग्री पाकर खिले जरूरतमंदों के चेहरे। बोरियों में भरकर ट्रैक्टर ट्राली से कराया प्रमुख ने वितरण।दरियाबाद के मथुरानगर में कमलेश सोनी ने सामग्री बांटी। ऐसे परिवार को मदद पहुंचाई जा रही है, जिनको रोज राशन खरीद कर भूख मिटानी पड़ती है।
दरियाबाद की खाकी भी लोगों की हमदर्द बनी हुई है। खाकी अपना मित्र पुलिस वाला फर्ज निभा रही है। दरोगा, सिपाही व होमगार्ड का राशन व सब्जी मुफ्त घरों तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य रास आ रहा है। प्रदीप राज भी मदद में जुटे हैं। वहीं पूर्व प्रमुख संतोष वर्मा भोजन, माक्स वितरण कर रहें है। रेडियंट पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राय यशोवर्धन बली तीसरे दिन जरूरतमंदों में भोजन की पैकेट वितरित कर रहें हैं। यह पांच दिन तक वितरण करेंगे। नगर में पूर्व चेयरमैन अनवार अजीम की टीम ने अब तक 800 परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई है। लगातार वितरण जारी है।
