अयोध्या : भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया ने गरीबो में बांटी लइया, गुड़ व विस्केट
पटरंगा(अयोध्या) ! कोरोना महामारी के चलते इस समय भारत में राष्ट्रीय आपदा जैसी समस्या है इस समस्या से हर छोटा बड़ा कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में समस्या ग्रस्त है। अधिकांश आबादी भोजन को भी परेशान है। ऐसे में समाज के अनगिनत बंधु सामाजिक संस्थाएं धार्मिक संस्थाएं आदि लाखों हाथ सेवा व सहयोग में आगे बढ़े है।इसी क्रम में पटरंगा मंडी निवासी समाजसेवी व भाजपा नेता रघुनन्दन कुमार चौरसिया ने अपनी ग्राम पंचायत मखदूमपुर सहित पटरंगा मंडी में लइया, गुड़ व विस्केट बांटने का कार्य किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश में जो परिस्थिति है उसमें अवसर है पुण्य प्राप्त करने का। इसलिए मेरा आग्रह है कि जो भी बंधु सेवा भाव से किसी भी तरह की सेवा कर रहे हैं उसे राष्ट्र की सेवा मानवता की सेवा मानकर उनकी सेवा करें।उनका उत्साहवर्धन करें उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करें, सेवा कार्य में लगे हुए बंधु इसे केवल और केवल सेवा ही कहें सेवा ही माने इसे दान , वितरण, सहयोग कहना या समझना उचित नहीं है,, बंधुओं मेरा मानना है कि मेरे द्वारा की जा रही सेवा को यदि समाज स्वीकार करता है तो वह मेरे ऊपर उपकार करता है,, मैं तो अपने को धन्य समझता हूं कि भगवान ने मुझे इस योग्य बनाया और अवसर प्रदान किया कि मैं समाज की कुछ सेवा कर सकूं,, भगवान की परम कृपा से मैंने कल माननीय प्रधानमंत्री राहत कोष में व्यक्तिगत ₹11000 की सेवा की थी यह सेवा मेरे परिवार के अन्य लोगों से अलग थी।पुनः मानवता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ तब अपनी ग्राम पंचायत मखदुमपुर पटरंगा मंडी ब्लाक मवई तहसील रुदौली जनपद अयोध्या के सभी मजरा पुरवा समेत आंशिक पटरंगा मंडी में भी अपनी व्यक्तिगत क्षमता के अनुसार सामूहिक बिना किसी सूची के हर छोटे-बड़े घर को लइया , गुड बिस्कुट की सेवा की सेवा के समय कोई वापस नहीं गया और मुझे परम आनंद की अनुभूति हुई जब सभी ने बड़े ही अच्छे मन से मेरी यह सेवा स्वीकार की।यह सेवा अभी आगे भी जारी रहेगी और इसमें किसी गांव की सीमा निश्चित नहीं है।आज की सेवा 35 बोरी लइया, पांच पेटी गुड, 5 पेटी बिस्किट। भाजपा नेता रघुनन्दन कुमार चौरसिया ने बताया कि इसके पहले ऐसी सेवा घर के अंदर से हो रही थी आज से यह सेवा अब गांव जाकर घर-घर हो रही है,, या सेवा और इससे भी अच्छी सेवा मैं सदैव करता रहूं आप सबसे आशीर्वाद की कामना व भगवान से प्रार्थना करता हूं भगवान आप सभी का कल्याण करें और इस महामारी से भारत को संपूर्ण विश्व को बचाएं।