बाराबंकी : वेतन की धनराशि से घर की दहलीज तक राहत पहुंचा रही दरियाबाद थाने में तैनात महिला आरक्षी
दरियाबाद (बाराबंकी) : कोरोना वायरस की आपदा में मदद को खाकी भी पीछे नहीं है। खाकी अपना फर्ज निभाने के साथ ही मानवता की मिसाल कायम कर जरूरतमंदों की हमदर्द बनी हुई है। देश पर आई आपदा में जरूरतमंदों की मदद के लिए दरियाबाद थाने में तैनात महिला आरक्षी ‘रीबू’ अपने वेतन से सामग्री खरीद घर-घर पहुंचा रही। वेतन के पैसे से जरूरतमंद गरीब परिवार की मदद कर रीबू को जहां सुकून मिल रहा हैं, वहीं उसके कार्य की दरियाबाद पुलिस प्रशंसा कर रही है।
दरियाबाद थाने में तैनात महिला कांस्टेबल रीबू आपदा में बेसहारा परिवारों तक मदद पहुंचाने की ठानी है। किसी से आर्थिक सहयोग लिए बगैर रीबू अपने वेतन के पैसे से दैनिक प्रयोग की खाद्य सामग्री खरीद कर खुद जरूरतमंद के घर पहुंचा रही है। महिला आरक्षी ने अब तक करीब पांच से सात हजार रुपए की सामग्री खरीद कर पैकिंग की। पैकिंग में राशन के साथ तेल, मसाला व बच्चों के लिए बिस्कुट भी शामिल किया। शनिवार को आरक्षी रीबू का जन्मदिन रहा। उसने जरूरतमंदों में सामग्री बांटकर जन्मदिन भी मनाया। वो बताती है कि इस आपदा में खुद की कमाई से लोगों की मदद कर काफी सुकून मिला है। यह नेक कार्य है। एसएचओ शिवाजी सिंह बतातें हैं कि सिपाही रीबू खुद सामग्री खरीद कर लाती है और पैक कर देने जरूरतमंदों के यहां जाती है। बेसहारा महिलाओं व गरीब परिवार के बच्चों को सामग्री दे रही है।