बाराबंकी : मस्जिद में नमाज पढ़ने पर मौलाना समेत सात के खिलाफ मुकदमा, पीएसी तैनात
दरियाबाद(बाराबंकी) !मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले में दरियाबाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कस्बे में ए एस पी के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर सभी को घर के भीतर रहने का संदेश दिया। कस्बे में पी ए सी तैनात कर दिया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी दरियाबाद ने जनता को मास्क बाट कर जागरूक किया।
नगर पंचायत दरियाबाद में शनिवार की रात में अस्र की नमाज के दौरान कुछ लोग मस्जिद में पहुच कर नमाज पढ़ने लगे थे जिसकी सूचना मिलने पर दरियाबाद पुलिस ने मौके पर पहुच कर नमाज पढ़ रहे लोगो को पूछताछ के लिए रोक लिया और चेतावनी देकर छोड़ दिया लेकिन इस दौरान कुछ लोग उपद्रव करने का प्रयास करने लगे जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 7 लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके रविवार की सुबह ए एस पी अशोक कुमार के नेतृत्व में कस्बे में फ्लैग मार्च निकाल कर सभी को घर के भीतर रहने का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस लगा तार लोगो को घरों के भीतर रहने की बात कहती रही। फ्लैग मार्च के दौरान दरियाबाद पुलिस के अलावा, टिकैतनगर , राम सनेही घाट थानों की फोर्स, पी ए सी व क्षेत्राधिकारी राम सनेही घाट पवन गौतम मौजूद रहे। इस दौरान कस्बे में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगो को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए मौके से भगा दिया। इस दौरान 3 लोगो की मोटर बाइक का चालान भी किया गया।
इन लोगो के खिलाफ लिखा गया मुकदमा
जुबेर पुत्र हनीफ, कासिम पुत्र फारुख, मो इसराईल पुत्र मो मुजीब, मो हसन पुत्र सिराजुल हक़ , कुर्बान पुत्र बरेबि, रहमान पुत्र हनीफ व मो शमीम रजा कादरी पुत्र अजीजुर्रहमान के खिलाफ धारा 188 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।