बताबांकी : कोरोना के ख़िलाफ़ आकांक्षा के बच्चे घर मे बैठ कर रहे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
रामसनेहीघाट(बाराबंकी) : शिक्षा के साथ हमेशा अपना सामाजिक कर्तव्य पूरा करने में अग्रणी रहनेवाला भिटरिया का आकांक्षा चिल्ड्रेन अकैडमी , कोरोना के ख़िलाफ़ युद्ध जैसी स्थिति में अपने बच्चों को घर से ही समाज को संदेश देने के लिए प्रेरित किया है । आकांक्षा के प्रबंधक मनीष पांडेय ने बताया की ना केवल आकांक्षा के बच्चों को घर बैठे शिक्षा दी जा रही बल्कि कोरोना के लिए संदेश भी प्रेषित किया जा रहा है , बच्चे घर पर विद्यालय के कार्य में बिज़ी व्यस्त रहे इसका पूरा इंतजाम किया है , इन कार्यों से अभिभावक अत्यधिक ख़ुश नज़र आ रहे तथा विद्यालय द्वारा उठाए गए कदमों की भरपूर तारीफ़ कर रहे । इन कार्यों से बच्चे घर पर रुकने में विवश है तथा कुछ नया भी सीख रहे ।प्रबन्धक मनीष पांडेय ने बताया इसी क्रम में बच्चों को कोरोना के ख़िलाफ़ बचाव की कलाकृति बनाने का गृह कार्य दिया गया जिसमें बच्चों ने ख़ूब बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया तथा अपनी कला का बखूबी प्रदर्शन किया, इन कलाकृति के द्वारा बच्चों ने कोरोना कैसे हो सकता है , तथा इसके बचाव के तरीक़े को दर्शाया है ! छोटे छोटे बच्चे भी सामने आकार ये दिखने को कोशिश कर रहे कि “ देश जीतेगा , कोरोना हारेगा” बस ज़रूरत है तो जाति धर्म भूल कर एक जुट होने की ।मुख्य रूप से सारिका , अक्षत जैन , सुहानी , ऋषि , आरुश आदि बच्चों ने संदेश युक्त कलाकृति बनाई । इसी क्रम में अंकुर गुप्ता ,गोविंद गुप्ता आदि अभिभावक ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।