अयोध्या : सिलेंडर फटने से लगी आग चार घरो की गृहस्थी जलकर खाक

मवई(अयोध्या) ! तहसील रुदौली के मवई ब्लॉक अंतर्गत नैय्यामऊ मजरे सैदपुर में सुबह लगभग ग्यारह बजे के आस पास एक घर मे सिलेंडर फटने से आग लग गयी।आग की लपटें आस पास के चार घरों को अपने आगोश में लेकर पूरी गृहस्थी पल भर में जलाकर राख कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैय्यामऊ निवासी फूलचंद पुत्र भुलई की पत्नी अर्चना सुबह खाना बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गयी ।हालांकि हादसे में फूलचंद की पत्नी बाल बाल बच गयी।लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें आस पास के कई घर को चपेट में ले लिया।आग ने पड़ोसी जगपता पत्नी लल्लू के छप्पर को चपेट में ले लिया लल्लू का एक छप्पर घर का सारा सामान जल गया व राम प्यारे पुत्र बाबादीन का भी छप्पर के साथ समान जल गया त्रिमोहन पुत्र जयराम का भी दो छप्पर जल गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 को दी मौके पर पी आर वी 0926 पहुचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया तब तक सैदपुर चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी पहुच चुके थे।घटना की सूचना पाकर मौके पर कानून गो राम केवल यादव भी पहुचे व हल्का लेखपाल हरिचंद्र सिंह ने बताया कि आग में हुए नुकसान का आकलन कर के प्रशासन को सौंपी दी गयी हैं।
