November 21, 2024

अयोध्या : कोरोना के कहर में गरीबों के हक पर डाका डाल रहे कुशहरी कोटेदार

0

मार्च माह कार्ड पर चढ़ाकर गरीबों को नही दिया राशन।अब गरीबों व जॉब कार्ड धारकों के लिए शासन की ओर से फ्री में मिल रहे राशन में कर रहे वसूली।वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम रुदौली ने पूर्ति अधिकारी को दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश।मवई(अयोध्या) ! एक तरह देश के पीएम सीएम सहित जिम्मेदार अधिकारी कोरोना से जंग लड़ते हुए गरीब असहाय लोगों की मदद में जुटे हुए है वही कुछ वेरहम कोटेदार गरीबों मजदूरों के हक पर डाल रहे है।जिन पर कार्रवाई के बजाय पूर्ति विभाग के जिम्मेदार भी मेहरबान है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा कुशहरी का एक छोटा सा पुरवा हैं जिसका नाम तकिया हैं जो कल्यानी नदी के किनारे पर बसा है जिसकी कुल आबादी लगभग पांच सौ के आस पास है।यहां के परिवार का मुख्य व्यवसाय मजदूरी करना व मछली पकड़ना है।जो कोरोना वायरस के कारण हुए 21 दिन के लॉक डाउन के दरमियान परेशान हो रहे है।अभी हाल ही में सरकार ने सभी गरीब परिवार व जॉब कार्ड धारकों को मुफ्त में तीन महीने का राशन देने की घोषणा की थी।उसे भी कोटेदार देने के बदले पैसे की मांग करता है।गांव की रहने वाली सियारानी, गुड्डा,बिमला, चांदनी,माधुरी, शिव देवी,संतोष कुमारी, शिवलली, मालती देवी,जगपता,शान्ति देवी,बालजता,तारावती, हेमामालिनी, शकुंतला व अर्जुन ने बताया कि हम सभी से पिछले महीने का राशन देने के लिए अंगूठा कोटेदार सुषमा देवी के पति अजय कुमार निषाद ने लगवा लिया था और बताया कि बाद में आना तब राशन मिलेगा।इन महिलाओं ने बताया कई बार मार्च माह का राशन लेने कोटेदार के पास गई।लेकिन आज कल कहते कहते एक दिन कोटदार ने बकाया राशन देने से मना कर दिया।वही इस बार भी अन्य ग्राम पंचायतों में सभी गरीब परिवार को राशन मुफ्त में दे रहे हैं लेकिन यहाँ पर सिर्फ अपने चहेतों को ही मुफ्त में दिया जा रहा है बाकी सभी से रुपए लेकर राशन देते है और उसमें भी एक किलो कम देते है जब सब ने विरोध किया तो बताया कि जहां शिकायत करना हो करो मैं हर महीना खर्चा देता हूं मेरा कुछ नहीं होगा।जिसका वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया है।सच्चाई जानने के लिए जब हिंदुस्तान तकिया गांव पहुंचा तो कई सफेद कार्ड धारकों के कार्ड में मार्च माह का राशन चढ़ा था लेकिन कोटदार ने किसी को नही दिया था।जिसे कोटदार प्रतिनिधि भी स्वीकारते हुए कहा कि कुछ लोगों का राशन बाकी है।जिसे हम दे देंगे।
ग्राम प्रधान प्रतिनिध सुरेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने कहा था लेकिन हमारी बात कोटदार नही मानते हैं।इस बाबत रुदौली उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी लालमणि से कोटेदार की करतूतों की जांचकर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading