अयोध्या : गरीब व असहाय की मदद में उतरे सपा नेता मो0 अली,सब्जी व दवाई के लिए कर रहे नगदी सहयोग
रुदौली(अयोध्या) : दर्द का दरिया गम का समंदर होता है सबसे खौफनाक गरीबी का मंजर होता है। जी हां हम बात कर रहे है उन गरीब परिवारों की जो मेहनत मजदूरी कर रोज कमाते रोज खाते थे। 21 दिन के लॉक डाउन के दरमियान उनकी जिंदगी मानों रुकावट सी आ गई है।हालांकि उनकी मदद के लिए सरकार जनप्रतिनिधि व समाजसेवी संस्थाएं लगातार खाद्यान्न व लंच पैकेट उपलब्ध करा रहे है।
लेकिन जीवन चक्र में कुछ पल ऐसे भी आते है जिन्हें काटने के लिए नगद धनराशि की भी जरूरत होती है।ऐसे गरीब इंसान की मदद के लिए रुदौली के सीवन गांव निवासी युवा सपा नेता/पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो0 अली लगातार सेवा कर रहे है।और प्रत्येक दिन सीवन बाजिदपुर गेरौंडा कोपेपुर आदि गांव के गरीब मजबूर वेवश इंसान को सब्जी दवाई आदि के लिए 500,1000 रुपये की गुप्त धनराशि देकर अपना सहयोग कर रहे है।सपा नेता मो0अली का कहना है कि मेरे प्यारे देश इस समय कोरोना का शंकट चल रहा है।जिससे सरकार व देशवासी लगातार संघर्ष कर रहे है।ऐसे हम लोगों का भी ये फर्ज बनता है कि हम सभी शासन प्रशासन के निर्देश का पालन करें।और हर समर्थवान व्यक्ति इस विपरीत परिस्थिति में अपने क्षमता के अनुसार लोगों का सहयोग करें।
उनके इस पुनीत कार्य में मास्टर उजैर अहमद,मास्टर सरफराज अहमद,जिला पंचायत सदस्य दर्शन रावत,मो0 मुकीम बीडीसी,नियाज़ अहमद,माज़िद अली,,मो0 जाफ़र,डॉ0 जियालाल, विजय यादव,मो0 अकलीम “जुगनू” आदि लोग जरूरतमंद तक अहेतुक सहायता राशि पहुंचाने में मदद करते है।