अयोध्या : कलाफ़रपुर गांव में दूसरे प्रदेशों से आए 16 क्वारन्टीन लोग भेजे गए घर
मुबारकगंज(अयोध्या) ! सोहावल विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय कलाफ़रपुर में क्वारंटाइन किये गए 16 लोग आज डिस्चार्ज कर दिये गये।
ज्ञात हो कि बीते 27 तारीख को दिल्ली से कुल 16 लोग लॉक डाउन के चलते अपने निवास ग्राम कलाफ़रपुर आये थे जिनको प्रधान की जागरूकता के चलते तुरंत क्वारंटाइन कर दिया गया था। उनकी जांच में सभी लोगो की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी फिर भी उन्हें एहतियात के तौर पर चौदह दिन के लिये क्वारंटाइन किया गया था। ये सभी लोग दिल्ली में मजदूरी का काम कर रहे थे जो लॉक डाउन के चलते बेरोजगार हो गए थे। लाल चंद पुत्र सोमई ने बताया कि लॉकडाउन के चलते दिल्ली में काम नही मिल रहा था और खाने पीने में दिक्कत आने लगी थी जिस वजह से मुझे घर वापस आना पड़ा। और घर पहुचने से पहले ही प्रधान ने उनको क्वारंटाइन कर दिया था। आज डिस्चार्ज किया गया और अब हम घर पर रहेंगे। इस दौरान घर जाते हुए लोगो ने प्रधान के कार्यो की सराहना की । कलाफ़रपुर प्रधान डॉ उत्तम वर्मा ने बताया कि 16 लोगों को उनके घर भेज दिया गया है ।कोरोना के लड़ने को हम वचनबध्द हैं और पूरी मुस्तैदी से अपने ग्राम सभा के लिए कार्य कर रहे हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा0 एके सिंह ने बताया कि 16 लोगो को डिस्चार्ज कर दिया गया है फिर भी एहतियात के तौर पर सबको दो हफ्ते तक घर मे क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।