अयोध्या: जिले की पश्चिमी सीमा पर पटरंगा पुलिस का कड़ा पहरा,बिना पास नही मिलेगा जिले में प्रवेश
पटरंगा(अयोध्या) ! कोरोना को लेकर अयोध्या बाराबंकी की सीमा पर स्थित हाइवे पुलिस चौकी पर बने चेक पोस्ट पर पटरंगा पुलिस का कड़ा पहरा लग गया है।अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी के निर्देश पर सोमवार से पुलिस व पीएसी के जवानों का पहरा और कड़ा करने का आदेश कर दिया गया है अब सीमा पर तैनात कोरोना योद्धाओं से पार पाना आसान नहीं होगा।क्योंकि अयोध्या जनपद में घुसने से पहले आप को इस सीमा से गुजरकर जाना होगा।इसके लिए पास जिलाधिकारी का बनाया हुआ ही मान्य होगा।बाकी पास अमान्य होंगे।जिस वाहन का पास बना है उसी का प्रवेश सीमा के अंदर होगा जिसका नही हैं उसके वाहन को पुनः वापस कर दिया जाएगा।अगर कुछ सन्धिग्ध हैं तो जांच कर विधिक कार्रवाई भी की जाती हैं।सोमवार को पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र बिक्रम सिंह व पीएसी के जवानों के साथ सघन चेकिंग अभियान में जुटे रहे।एसओ ने बताया कि जब तक लॉक डाउन नही हटेगा तब तक चेक पोस्ट पर कड़ा पहरा रहेगा और हम सभी मिलकर इस कोरोना जैसी घातक बीमारी को अयोध्या नगरी में कतई नहीं फैलने देंगे।वही सोमवार को बिना पास लगभग दो दर्जन वाहन सीमा से वापस लौटाए गए हैं।