बाराबंकी : पीएम राहत कोष में बेटे ने गुल्लक तो पिता ने दान किए ग्यारह हजार
संवादसूत्र, दरियाबाद (बाराबंकी) : कोरोना महामारी में उत्पन्न संकट में हर कोई मदद को हाथ बढ़ा रहा है। सेवा के भाव बच्चों में भी दिखाई दे रहें हैं। बच्चे भी पीएम केयर फंड में आर्थिक मदद में पीछे नहीं हैं। राहत कोष में धन के लिए बच्चे ने अपना गुल्लक दान करने का निर्णय लिया और पिता से भी धनराशि दान करने की अपील की। बेटे के मन में उठे आर्थिक मदद हौसले को देख पिता ने भी धनराशि दान की।
दरियाबाद ब्लाक क्षेत्र के इंदरपुर निवासी प्रधान आनंद नारायण सिंह बब्लू का बेटा आकांक्षा चिल्ड्रेन एकेडमी में कक्षा आठ के छात्र अक्षय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को अपना गुल्लक पीएम राहत कोष में दान करने का फैसला लिया। एसडीएम के माध्यम से राहत कोष में पैसा भेजने बात अपने पिता आनंद नारायण से कही। साथ ही अपने पिता से भी मुसीबत के दौर से गुजर रहे देश की मदद के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की। बेटे के भाव से प्रभावित होकर पिता ने ग्यारह हजार रुपए पीएम केयर में दान देने का निर्णय लिया। एसडीएम रामसनेहीघाट राजीव शुक्ला को चेक व गुल्लक देने की जानकारी दी। शनिवार को बाप-बेटे तहसील पहुंचे। वहां मौजूद एसडीएम को बेटे ने अपना पैसों से भरा गुल्लक कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम राहत कोष में भेजने के लिए दिया। वहीं उसके पिता ने ग्यारह हजार रुपए की चेक एसडीएम को भेंट की। एसडीएम ने बच्चे के मदद के भाव को समझ उसकी सराहना की। उन्होंने परिवार को घर में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की और उसे सैनिटाइजर भेंट किया।