पीएम सम्बोधन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया
20 अप्रैल से कोरोना से अछूते क्षेत्रों मे कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है
नई दिल्ली ! कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किया गया 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन आज पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानियों का मुझे अहसास है। देश के मौजूदा हालात को देखते हुए लॉकडाउन बढाए जाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। इस महामारी के गंभीर खतरों को देखते हुए तमाम राज्य लॉकडाउन को दो हफ्ते बढ़ाने के पक्ष में हैं।
– आज विश्व में कोरोना वैश्विक महामारी की जो स्थिति है, आप उसे भली-भांति जानते हैं। अन्य देशों के मुकाबले, भारत ने कैसे अपने यहां संक्रमण को रोकने के प्रयास किए, आप इसके सहभागी भी रहे हैं और साक्षी भी रहे हैं: पीएम मोदी
– आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है। हमारे भारतवर्ष को बचाया है। मैं जानता हूं, आपको कितनी दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, कोई घर-परिवार से दूर है: पीएम मोदी
– कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आप सभी देशवासियों की तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है: पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री ने लोगो से 7 बातों पर समर्थन मांगा
1-अपने घर के बुजुर्गो का विशेष ध्यान दे।
2-लॉक डॉउन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे।
3-घर में बने मास्क का प्रयोग करे,काढ़ा पियें।
4-आरोग्य सेतु app डाउनलोड करके दूसरो को भी डाउनलोड करने को कहे।
5-जितना हो सके उतना गरीब परिवार की मदद करे,गरीबों को भोजन कराएं।
6-आप अपने व्यवसाय अपने उद्योग मे अपने साथ काम करने वाले व्यक्तियों के प्रति संवेदना रखे उन्हें नौकरी से न निकाले।
6-कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर,नर्स,पुलिस, सफाईकर्मी आदि का सम्मान करे।