अमेठी : लगातार जारी रहेगी जरूरतमंदों की मदद,भूपेंद्र विक्रम सिंह सोनू ने 500 परिवारों में बांटी राहत सामग्री
शुकुलबाजार(अमेठी) ! विकास खंड की इंदरिया ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि,क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी भूपेंद्र विक्रम सिंह सोनू ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ग्राम पंचायत के 500 परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया।
पिछले 19 दिनों से चल रहे लॉकडाउन के कारण ग्राम पंचायत इंद्रियां के अधिकांश गरीब परिवारों के घरों में राशन का सामान खत्म हो गया था।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र विक्रम सिंह सोनू को उनके मोबाइल पर दी।सूचना मिलते ही इन्होंने एक डीसीएम में राहत सामग्री को भरवाकर गांव पहुंचे।और ठाकुरगंज बाजार में एक विशेष शिविर लगाकर जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई।भूपेंद्र विक्रम सिंह सोनू ने कहा कि ग्रामपंचायत के करीब पांच सौ लोगों के बीच चावल, दाल, आटा, तेल, नमक आदि खाद्य सामग्री के साथ मास्क सैनिटाइजर भी दिया गया।कई प्रकार की सब्जिया भी दी गई। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी विभिन्न स्थानों पर इसी प्रकार शिविर आयोजित कर लोगों में खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। भूपेंद्र विक्रम सोनू सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉडाउन की इस परिस्थिति में जरूरतमंदों की लगातार मदद की जाएगी। किसी को भी खाने-पीने की कमी नहीं हो,इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।