अयोध्या : नगर निगम में शामिल ग्राम पंचायतों में तीन महीने और प्रधानी चुनाव टलने के आसार
अयोध्या ! नगर निगम में शामिल पूराबाजार व मसौधा ब्लॉक की करीब 35 ग्राम पंचायतों में अभी 30 जून तक प्रधानी प्रभावी रहेगी। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते शासन को यह निर्णय लेना पड़ा। शासन से आए पत्र के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने मसौधा व पूराबाजार के एडीओ पंचायत को पत्र भेजकर 30 जून तक संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रधानी प्रभावी रहने की जानकारी दी है। जिला अधिकारी अनुज कुमार झा भी नगर निगम में ग्राम पंचायतों के शामिल होने की जारी अधिसूचना के बाद संबंधित ग्राम पंचायतों डी-नोटिफाइड करने का प्रस्ताव शासन को भेज चुके हैं। उसी के बाद यह माना जाने लगा था कि संबंधित ग्राम पंचायतों का वजूद वित्तीय वर्ष 2019–2020 के अंतिम दिन 31 मार्च तक ही रहेगा। इससे पांच दिन पहले 25 मार्च को कोरोना के चलते प्रधानमंत्री की लाॅकडाउन की घोषणा के बाद सारे कार्य ठप हो गए। अब उन्हें पूरा करने के लिए 30 जून तक का समय संबंधित ग्राम पंचायतों को शासन से दिया गया है। शासन के इस आदेश को ग्राम पंचायतों के चुनाव टलने से भी जोड़कर देखा जाने लगा है। पंचास्थानिक कार्यालय तो लाॅकडाउन के दूसरे चरण के प्रभावी होने से पंचायत चुनाव दिसंबर से पहले होने को लेकर संशय में है।उसका कहना है पंचायत एक्ट में ग्राम पंचायत के कार्यकाल पूरा होने के छह महीने पहले या समाप्त होने के छह माह के भीतर कराने का प्रावधान है। दिसंबर के बाद चुनाव कराए जाने पर किसी प्रकार की विधिक अड़चन राज्य निर्वाचन आयोग के सामने नहीं होगी।