अयोध्या : जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल सिंह राजू ने मेडिकल कालेज को दिया दो वेंटिलेटर
अयोध्या : कोरोना से बचाव के लिए दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज को एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनिल सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह की ओर से दो वेंटीलेटर उपहार स्वरूप उपलब्ध कराये गये । जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह ने इसका पत्र गुरुवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपा। इसके बाद अब मेडिकल कॉलेज में वेंटीलेटरों की संख्या पांच हो गई है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार को वेंटीलेटर भेंट कर दिये हैं।
जिले में किसी भी सरकारी चिकित्सालय में वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। जरूरत पड़ने पर प्राइवेट चिकित्सालय का सहारा लेना पड़ता था। इस बीच कोरोना की मुसीबत भी आ गई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज को शासन स्तर से तीन वेंटीलेटर उपलब्ध कराये गये, जिससे हालात गंभीर होने पर मरीज को इसमें रखा जा सके।
इस वीडियो में जाने किस घराने के लाल है विमल सिंह राजू
सीडीओ प्रथमेश कुमार की सलाह पर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. अरविद सिंह ने एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनिल सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह से वेंटीलेटर देने का आग्रह किया था। उन्होंने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए वेंटीलेटरों को सौंप भी दिया है। विमल सिंह के डीएम को पत्र देते समय सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. अरविद सिंह आदि थे।