अयोध्या : अवधी बानी के माध्यम से भाई-बहन कर रहे जनता को जागरूक
अयोध्या ! वैश्विक महामारी कोरोना से आज पूरा विश्व जूझ रहा है , ऐसे में देशवासियों के अटूट एकता के साथ लाकडाउन के सही तरीके से पालन व सामाजिक दूरी बनाने के फलस्वरूप ही इस हालात पर काबू पाया जा सकता है ।
ऐसे में बाबा बाजार निवासी कंप्यूटर इंजीनियर हिमांशु श्रीवास्तव व पेशे से इंड्रस्ट्रीयल इंजीनियर आयुषी श्रीवास्तव दोनो भाई बहन ने ”अवधी बानी” यूट्यूब चैनल पर अवधी भाषा में वीडियो बनाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। दोनों भाई-बहन ठेठ अवधी में वीडियो के माध्यम से इस महामारी से कैसे बचाव करें व सरकार द्वारा सभी सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आने वाले लाभों को सामाजिक दूरी बनाकर कैसे प्राप्त करें, गांव के आम जनमानस को अपने “अवधी-बानी” यूट्यूब चैनल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं।हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि अवधी भाषा मे वीडियो बनाने का विचार कोरोना लॉकडाउन के चलते घर मे बोर होने के कारण आया। आगे बताया कि, इस समय पूरे देश मे एक तरह से देशबन्दी के हालात हैं। हर व्यक्ति अपना समय टी वी व स्मार्ट फोन चलाकर बिता रहा है। तो उनके लिए मनोरंजन के साथ साथ जागरूकता फैलाया जा सकता है।