अयोध्या : पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा जरूरतमन्दों में वितरित की गई राहत सामग्री
रुदौली (अयोध्या) ! देश में फैली कोरोना वायरस नामक महामारी के चलते सम्पूर्ण भारत मे चल रहे व्यापक लॉकडाउन में प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद लोगों का विशेष ध्यान रखा जा रहा किसी भी जरूरतमंद को तकलीफ न होने पाए इस कड़ी को आगे बढ़ाने का काम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी तथा आदि लोग भी भरपूर तरीके से निभा करके निर्धन तथा असहाय व्यक्तियों की मदद को आगे आरहे हैं।
विकास खंड रुदौली के पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पूरे मदद अली में क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष यादव उर्फ भुलई के आवास पर लगभग दो दर्जन से अधिक जरूरतमन्दों को राहत सामग्री वितरित की गई।राहत सामग्री प्राप्त करने के बाद जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर संतोष के भाव नजर आए।क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार यादव उर्फ भुलई यादव ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख नेता सर्वजीत सिंह के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा उनके आवास पर ग्राम सभा तथा आस पास के निर्धन असहाय तथा मजबूर व्यक्तियों को राहत सामग्री की किट वितरित की गई जिसमें आटा, चावल, आलू, सरसो का तेल तथा अन्य घरेलू जरूरत की चीजें मौजूद थी।बता दें कि श्री सिंह जी के निर्देशानुसार उनके भाई लालजीत सिंह व उनकी टीम लगातार गरीब असहाय तथा जरूरतमन्दों की सेवा में कार्य कर रही हैं। यही नही श्री सिंह जी द्वारा पार्टी के कई फ्रंटलों तथा अन्य समाजसेवी लोगों को भी असहाय तथा गरीब व्यक्तियों की मदद के लिए फंड की व्यवस्था की गई है। उनका मानना है कि जो भी जरूरतमन्द लोग हैं उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम सागर यादव, नितेश सिंह, बिंद्रा प्रसाद यादव, भुल्लर यादव, राकेश कुमार, अंकित यादव, आलोक कुमार, सतीश कुमार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।