अयोध्या : पड़ोसी जनपद में कोरोना पॉजिटिव मिलने से सीमा पर हाई अलर्ट

एसएसपी के निर्देश पर पीएसी के साथ पटरंगा पुलिस ने सीमा पर किया और कड़ा पहरा,बाहर से आने वाले लोगों का जिले की सीमा पर कराया जा रहा थर्मल स्कैनिंग।
पटरंगा(अयोध्या) ! पड़ोसी जनपद में कोरोना के हालात को देखते हुए जिले के पश्चिमी सीमा पर तैनात जवानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।सीमा पर पहले से अधिक सख्ती बरती जा रही है।अब बिना थर्मल स्कैनिंग के जिले में लोगों का प्रवेश मुमकिन नही है।और बिना पास के तो एक दम असंभव है।
बताते चले कि अयोध्या मंडल के गोंडा व सुल्तानपुर जिले कोरोना केश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है।मंगलवार को एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के पर्यवेक्षण में जिले की पश्चिमी सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया।आज इस सीमा पर डेढ़ टोली पीएसी के अलावा स्वास्थ्य राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मय एसओ संतोष सिंह के साथ मुस्तैद रही।एसओ ने बताया हाइवे पुलिस चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आठ कैप्सूल बैरियर की मदद सघन तलाशी अभियान जारी है।
इसमें लगे कर्मियों की आठ आठ घण्टे में बदलाव किया जा रहा है।सीमा पर सक्रियता का आलम ये है कि जनपद की सीमा पर पहुंचते ही पहले थर्मल स्किनिंग की जाती है।फिर नाम पता रजिस्टर में नोट कर एक एक व्यक्ति की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।दूसरी ओर अमेठी सीमा पर बाबा बाजार पुलिस ने सख्त पहरा लगाया है।चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि इस सीमा से बिना पास जिले में प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है।
थर्मल स्कैनिंग के दौरान दो लोग भेजे गए मुख्यालय
मंगलवार को सीमा पर हो रही सघन तलाशी अभियान व थर्मल स्कैनिंग के दौरान एक बच्चा व महिला का टेम्प्रेचर 100 से अधिक होने पर एसओ संतोष सिंह ने मामले की जानकारी डिप्टी सीएमओ ड़ा0 अजय मोहन को दी।जिसमे उपरांत होलूपुर गांव की रहने वाली महिला व उसके बच्चों को जांच हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया है।
