अयोध्या: पीएसी जवानों ने थाने में कई पुलिस कर्मियों को पीटा
रौनाही(अयोध्या) ! यूपी के अयोध्या जिले में रौनाही थाने की पुलिस का बेहद गैरजिम्मेदाराना रवैया बुधवार को सामने आया।बता दे कि रौनाही थाना क्षेत्र के सुचित्तागंज बाजार में आरडी इंटर कॉलेज व नाज इंटर कॉलेज में करीब ढाई सौ पीएसी जवान ठहरे हुए हैं। बुधवार की दोपहर पीएसी के कुछ जवान दैनिक उपयोग के जरूरी सामानों की खरीदारी करने के लिए सादे कपड़ों में बाजार गए थे। उसी समय रौनाही थाने की पुलिस बाजार में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी हुई थी।
पुलिसकर्मियों ने सामान खरीदने गए पीएसी के जवानों को भी नहीं बख्शा और खरीदारी को भी उल्लंघन मानकर लाठियों से पीट डाला और उन्हें थाने लेकर चले गए।आरडी इंटर कॉलेज स्थित कैम्प में मौजूद साथी जवानों को घटना की जानकारी मिली तो सभी जवान भड़क गए और थोड़ी देर बाद करीब दर्जन भर से अधिक जवानों ने थाने पर धावा बोल दिया। थाने के अंदर जो जहां, जिस हालत में मिला, पीएसी के जवानों ने उसको वहीं पर पीट दिया और अपने जवानों को साथ लेकर चले गए। पीएसी की पिटाई में कई पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की बात सामने आई है।
मामले की सूचना अफसरों तक पहुंची तो एसएसपी आशीष कुमार तिवारी व सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम थाने पहुंचे और कई थानों की पुलिस को बुला लिया। थाने में आने-जाने पर रोक लगा दी। विशेष तौर पर मीडियाकर्मियों को थाने आने से रोका गया, ताकि अंदर के हालात उजागर न हो सकें। मीडियाकर्मियों पर नजर रखने के लिए बाकायदा सोहावल चौराहे से लेकर तहसीनपुर टोल प्लाजा तक भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। उधर इस घटनाक्रम पर एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा है कि सीओ सदर वीरेन्द्र विक्रम को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।