अयोध्या : नाबालिग के साथ दुराचार का प्रयास,केस दर्ज आरोपी गिरफ्तार

मवई(अयोध्या) ! सैदपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की शाम शौंच के लिये गयी एक किशोरी के साथ दो युवकों ने जबरन दुराचार करने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकले।मामले में किशोरी के मामा की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव के मुताबिक जनपद सीतापुर के बेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम भट्ठा का पुरवा मजरे काजी पुर की एक किशोरी अपने मामा रमेश के साथ सैदपुर चौकी क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती थी। बुधवार की शाम किशोरी शौंच के लिए गयी थी।इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे दो युवकों ने किशोरी को दबोच लिया।और जबरन उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। इस पर किशोरी ने शोर मचा दिया।शोर सुनकर लोगों को अपनी तरफ आता देख दोनों युवक मौके से भाग निकले। इस मामले में किशोरी के मामा ने मवई थाना पहुंच कर ग्राम बहबरा मजरे सुनबा के असलम ,तथा तबरेज के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।गुरुवार को सैदपुर चौकी इंचार्ज जय किशोर अवस्थी ने सिपाही सरस यादव,अजय कुमार,तथा सौरभ के साथ ग्राम बहबरा चौराहा के निकट आरोपी असलम तथा तबरेज को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि धारा 376/511,342 507,7/8 पाक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
