अयोध्या : कोरोना से बचाने के लिए क्षेत्रीय पत्रकारों को दिया गमछा व सैनिट्राईजर

मवई(अयोध्या) ! मवई विकास खण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय पत्रकारों को गमछा,तथा सेनेटाइजर सामाजिक कार्यकर्ता सरवन यादव द्वारा किया गया।श्री यादव ने पत्रकारों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का विशिष्ट अंग हैं।इस भयंकर महामारी के दौर में भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से सही और तथ्य परक खबरें निकालकर विपरीत परिस्थिति में भी देश भर में पहुंचाते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकारों की स्थित अत्यंत दयनीय हो चुकी है।वे सबकी बात तो अफसरों व सरकार तक पहुचाते है लेकिन पत्रकारों की ओर ध्यान किसी का नही जाता।जबकि पत्रकारों का स्वस्थ रहना समाज के लिए अत्यन्त आवश्यक है।इस मौके पर मो0 मुजतबा खान,अनिल कुमार मिश्र,मो0 शारिक खान,राकेश यादव,फरहान हुसेन खा, अम्बरेश यादव ,फरहान अहमद,रमेश यादव उबेद अहमद आदि मौजूद रहे।
