अयोध्या : अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने जा रहे बाराबंकी के दो युवक गिरफ्तार
मवई(अयोध्या) !पटरंगा पुलिस ने आज लॉकडाउन का उल्लंघन कर अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेचने जाते समय गैर जनपद के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।थानाध्यक्ष पटरंगा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस समय लॉकडाउन चल रहा है।उप निरीक्षक विनय सिंह सिपाही अब्दुल हमीद,सुनील कुमार तथा राम किशुन क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे।मखदूमपुर के निकट रेलवे क्रासिंग के पास दो लोग संदिग्ध अवस्था मे जाते दिखे इस पर पुलिस टीम ने दोनों को रोक कर तलाशी ली तो दोनों के पास अंग्रेजी शराब बरामद हुई।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये जनपद बाराबंकी के थाना सफदरगंज ग्राम रानीगंज के नीरज त्रिवेदी पुत्र विश्वनाथ के पास अंग्रेजी शराब के 96 पाउच तथा इसी जनपद के थाना सफदरगंज के केरातिन पुरवा मजरे प्यारे पुर के देवेन्द्र कुमार पुत्र जमुना प्रसाद के पास 48 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई।थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये नीरज तथा देवेन्द्र को मुकदमा अपराध संख्या 62/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।