बाराबंकी : दरियाबाद थाने का चर्चित दलित दुष्कर्म कांड में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सांसद लल्लू सिंह आए आगे
सांसद ने पुलिस महानिदेशक व अपर मुख्य सचिव से बात कर मामले की निष्पक्ष जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की।
आरोपियों के गुर्गे पीड़िता को दे रहे जान से मारने की धमकी वहीं दुष्कर्म के आरोपियों पर मेहरबान है दरियाबाद पुलिस
घटना के दस दिन बाद दुष्कर्म आरोपी को नही गिरफ्तार कर पाई दरियाबाद की पुलिस।
दरियाबाद(बाराबंकी) ! दरियाबाद थाने का चर्चित दुष्कर्म कांड के मामले को सांसद लल्लू सिंह ने संज्ञान में लिया है।शोशल मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेते हुए सांसद लल्लू सिंह ने मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक व अपर मुख्य सचिव से बात कर पीड़िता को न्याय व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दे कि दरियाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 अप्रैल की शाम शौंच के लिए गई महिला से गांव के ही दो गैर सम्प्रदाय के युवको ने जबरन दुष्कर्म किया।पीड़िता अपने पति के साथ जब थाने पहुंची तो वहां की पुलिस मामले को टरकाते हुए अलियाबाद चौकी पर भेज दिया।जहां से उसे घर जाने को बोला गया।मामला जब दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा तक पहुंचा तो पुलिस ने फिर मामले में लीपापोती करते हुए दो आरोपियों में से सिर्फ एक आरोपी शाकिब के विरुद्ध दुष्कर्म व दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।और मामले की विवेचना सीओ को सौंप दी।घटना के दस दिन बीतने को है और पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश की बात कहकर पल्लाझाड़ रही है। वहीं पीड़िता का आरोप है कि सुलह के लिए आरोपियों के गुर्गे व क्षेत्रीय कुछ सफेदपोश नेता लगातार दबाव बना रहे हैं। सुलह न करने पर धमकी भी दी जा रही है। पीड़िता के ससुर का आरोप है कि गांव व पड़ोसी लगातार फोन पर सुलह समझौता करने की बात कहते हैं। इस मामले में पुलिस ने गांव के आरोपी मोहम्मद शाकिब पुत्र हलीम के विरुद्ध दुष्कर्म व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।अलियाबाद चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मिल नहीं रहा।तलाश की जा रही है।वही पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना व पुलिस की कार्यशैली की पूरी बात ऑनलाइन के माध्यम से यूपी सीएम गृहमंत्रालय व डीजीपी को भेज न्याय की गोहार लगाई है।वहीं शोशल मीडिया पर चली खबरों को सांसद लल्लू सिंह ने भी संज्ञान में लिया है।अयोध्या जिले के भाजपा मंत्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सांसद ने अफसरों से बात की है।