अयोध्या : अगरबत्ती के नीचे तंबाकू लादकर जा रहा पिकप चालक धराया,दो बोरी तंबाकू बरामद
चालक पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तंबाकू बेचने वाले को दी क्लीन चिट,झूला अगरबत्ती ब्रांड नाम पर नगर में बन रहा तंबाकू युक्त झूला पान मसाला।
रुदौली(अयोध्या) : लॉक डाउन के दौरान सरकार ने गुटखा पान मसाला पर प्रतिबंध लगा दिया, लेकिन यहां के व्यापारी पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे हैं।
वाहन पर ऊपर अगरबत्ती व नीचे तंबाकू रखकर बेचने जा रहे पिकप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लॉक डाउन के दौरान तंबाकू बेचने वाले व्यापारी को पुलिस ने क्लीन चिट दे दिया। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि नयागंज चौकी प्रभारी रवीश कुमार यादव कोरोना वायरस से फैलने वाले संक्रमण की रोकथाम व लॉकडाऊन का पालन कराने के लिए मीरापुर तिराहे अमानीगंज रोड पर अपील कर रहे थे। तभी एक पिकप संख्या आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोक कर चेक किया गया तो दो बोरी तम्बाकू और 15 अगरबत्ती के गत्ते बरामद हुए। ड्राईवर कमलेश यादव ने पूछताछ में केवल अगरबत्ती का बिल वाउचर दिखाया। तम्बाकू के बारे में बताया कि बेचने के लिए ले जा रहा था। यह तंबाकू खुलेआम मुकेश चन्द्र गुप्ता निवासी सालार के यहां बिक रही है। इनकी फर्म झूला अगरबत्ती के नाम से है लेकिन झूला गुटखा व पान मसाला भी बना रहे है।