अयोध्या : बीकापुर क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बीकापुर(अयोध्या) ! कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में 28 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घर के भीतर कमरे में छत के चुल्ले से रस्सी के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई । ग्राम प्रधान अमर बहादुर चौरसिया द्वारा सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा करवा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतका वंतिका पत्नी हरगोविंद की शादी करीब 11 वर्ष पूर्व हुई थी।जिससे एक 6 वर्ष का पुत्र भी है उनके पति हरगोविंद और ससुर नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब में रहते हैं। कोतवाल इंद्रेश कुमार यादव व सीओ कोमल प्रसाद मिश्र पर पहुच कर घटना के बारे में जानकारी ली और शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भिजवाया।प्रत्यक्षदर्शियो की घर पर मृतका की सास और दो देवर रहते है लेकिन घटना के दौरान सास और देवर खेत में गेहूं काटने गए थे। खेत से वापस आने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। विवाहिता की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहींं हो सका है। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि प्रथम दृश्य खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
