अयोध्या : दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गस्त पर निकली पटरंगा पुलिस ने पहुचाया अस्पताल
पटरंगा(अयोध्या) ! दिनांक 26 अप्रैल को रमजान त्यौहार को दृष्टिकोण सुबह लगभग 5.30बजे गस्त पर निकले पटरंगा पुलिस के दारोगा रणजीत यादव अपने साथ हमराही सिपाही दिनेश कुमार और रामाश्रय यादव के साथ हाईवे पर जरायलकला के टेलीफोन टाॅवर के पास पहुचे तो देखा कि कुछ लोग वहाँ भीड लगाये हुये थे। पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल होकर सडक के बाये किनारे पर पडा है। दारोगा रणजीत यादव ने तुरंत मौके पर 108 एम्बुलेंस को काल किया परन्तु देर होने पर थाने की सरकारी गाडी को फोन करके बुला लिया। सरकारी चार पहिया वाहन से दारोगा विनय सिंह व सिपाही रोहित कुमार ने भी मदद किया अस्पताल मवई भेजने मे। रणजीत यादव घायल को गोद में लेकर दिलासा देते रहे। मवई अस्पताल से डाक्टरों ने घायल को जिला चिकित्सालय अयोध्या भेज दिया। घायल के मोबाईल से सूचना देने के बाद उनका भांजा मवई हास्पिटल से अयोध्या ले गये। घायल की पहचान अयाज खान पुत्र जव्वाद खान निवासी डिलवल थाना पटरंगा के रूप मे हुयी। जिला अस्पताल अयोध्या मे इलाज के दौरान घायल अयाज खान डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिए। जिसकी सूचना घायल के तिमारदार उनके भांजे ऐश मोहम्मद ने दिया। मृतक की बहन का कहना है कि वे मानसिक रूप से विमार थे और इधर उधर भटकते रहते थे।