अयोध्या : लाकडाउन में शराब बिक्री को लेकर हो सकता है बड़ा खुलासा, तीन दुकानों की जांच में आयी यह तस्वीर
अयोध्या ! लाकडाउन में शराब की बिक्री को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है। डीएम के आदेश पर तीन दुकानों में जांच हुई और तीनों में कमी सामने आयी। एक में तो स्टाक लगभग पूरी तरह से निल था। फिरहाल तीनों दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के नेतृत्व में जांच लगातार हो रही है। इसमें अब कईयों की फंसने की भी सम्भावना सामने आ रही है।
शनिवार की शाम सीओ सिटी अरविंद चौरसिया व सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने आबकारी विभाग की टीम के साथ छापेमारी की शुरुवात की। रिकाबगंज चौराहे पर स्थित एक शराब की दुकान पर जब स्टाक चेक किया गया तो यहां काफी अंतर नजर आया। इसके बाद सुबह अग्रसेन चौराहा स्थित शराब की दुकान पर चेक किया गया तो यहां भी स्टाक में अंतर मिला। हद तो तब हो गयी जब फतेहगंज स्थित दुकान को चेक किया गया तो यहां स्टाक निल मिला।
सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बताया कि अग्रसेन चौक नाका की दुकान पर 12 पेटी फुल, 10 पेटी हाफ व 5 पेटी क्वाटर कम मिली। फतेहगंज से बजाजा के बीच गंदा नाला स्थित दुकान पूरी तरह से खाली मिली। यहां एक भी शीशी नहीं मिली। इसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। आने वाले दिनों में शराब की सभी दुकानों को चेक किया जायेगा।