अयोध्या : 19 अप्रैल से लापता युवक का शव सुल्तानपुर जिले में शारदा सहायक नहर से बरामद

कूरेभार थाना क्षेत्र के एनपुर बड़ी नहर से हुआ युवक का शव बरामद।पटरंगा थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे रानीमऊ गांव का है निवासी।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के लालपुर मजरे रानीमऊ गांव निवासी श्याम लाल पुत्र रामकैलाश जो बीते 19 अप्रैल को अपने ही घर से संधिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था।उसके परिजनों ने आस पास के गांवों व सभी रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चल सका है अंत में लापता हुए युवक की बहन पुष्पा देवी पत्नी पवन कुमार निवासी हलीम नगर कोतवाली रुदौली ने पटरंगा थाना में गुमशुदगी की तहरीर दी थी लेकिन रविवार की दोपहर में पटरंगा पुलिस ने जब आस पास के जिलों के थानों में पता किया तो जानकारी मिली की पड़ोसी जनपद के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र कूरेभार में एनपुर गांव के पास शारदा सहायक डबल नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है पहचान के लिए रखा हुआ है।पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दिया जो सूचना पाते ही श्याम लाल के परिजन व उसी गांव निवासी हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष देव रावत घटनास्थल पर पहुंच कर शिनाख्त की तो श्याम लाल का शव निकला जिसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना के बावत थाना प्रभारी कूरेभार दुर्गेश कुमार शुक्ला से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को एनपुर के पास शारदा सहायक डबल नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसको पहचान के लिए रखा गया था।जो रविवार को मृतक की पहचान श्याम लाल उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र रामकैलाश निवासी लालपुर मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के रूप में हुई है।जिसके शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
