अयोध्या : दारोगा रणजीत यादव ने बेजुबान पंछियों के लिए चलाया ‘थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी’ मुहिम

पटरंगा(अयोध्या) ! जानवर हो या इंसान सबकी सेवा एक समान”जनपद-अयोध्या के थाना पटरंगा में नियुक्त सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव लॉकडाउन में दिन रात ड्यूटी करने के साथ हर वर्ष की भांति इस बार भी गर्मी के मौसम में बेजुबान पंछियों के लिए ‘थोड़ा सा दाना थोड़ा सा पानी’ मुहिम चलाया है।
अपने ड्यूटी क्षेत्र में पड़ने वाले ऐसे स्थानों पर जहाँ बंदरों की पहुँच न हो वहाँ पर पेड़ों में मटकी लटका कर रोजाना चिड़ियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करते हैं। रणजीत यादव अपनी ड्यूटी करने के साथ रक्तदान, पौधरोपण, नशामुक्ति, यातायात, शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूकता, गरीब असहायों की मदद करना जैसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं। अभी हाल में रणजीत क्वांटाइन लोगों को जागरूकता का पाठ भी पढ़ाया था। सामाजिक कार्यो के चलते मिल चुके हैं कई पुरस्कार।
