अयोध्या : गरीब मुस्लिम परिवारों में वितरित होगी रमजान किट

खबर वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय की पेज से
अयोध्या ! कोरोना वायरस से बचाव के चलते प्रभावी लाॅक डाउन में गरीब मुस्लिम परिवारों के लिए रमजान किट वितरण की व्यवस्था की गई है। गरीब परिवारों में विचरण के लिए रमजान किट लेकर वाहन सोमवार को सुबह 10:30 बजे के बाद चौक घंटाघर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त रमजान किट वितरण की तैयारियों को देखने पहुंचे।उन्होंने गरीब परिवारों के लिए बनाई गई रमजान किट की वितरण व्यवस्था की सराहना की। कहां इससे भाईचारे के अच्छा संदेश जाएगा। विधायक के निरीक्षण के समय चीफ ट्रस्टी गुलाब अहमद सिद्दीकी, सिराज उल हक, वसीम, निजाम दानिश, अकबर अली की मौजूदगी रही।
फोटो- विधायक वेद प्रकाश गुप्त के साथ रमजान किट वितरण व्यवस्था से जुड़े सदस्य।
