अयोध्या : महराजगंज पुलिस ने पकड़ा, 15 हजारी इनामी बदमाश
गोसाईगंज(अयोध्या) ! जनपद के महाराजगंज पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को थाना क्षेत्र के अलनाभारी से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साथ बीते दिनों हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया है, बदमाश की निशानदेही पर महाराजगंज पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महाराजगंज थानाध्यक्ष श्री निवास पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश 04 अप्रेल 2020 को अहिरौली थाना अंतर्गत बेलबना टकटकवा निवासी राजकुमार पुत्र सत्यदेव से सिलौनी में ₹6000 नगद व मोबाइल लूट लिया था इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी। मंगलवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दिया कि लूट में शामिल बदमाश आलनाभारी के पास कहीं भागने के फिराक में है । मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए महाराजगंज थानाध्यक्ष श्री निवास पांडेय ने अपनी टीम के साथ अलना भारी पहुंच कर वाहन चेकिग करने लगे। इसी बीच एक बाइक सवार आते नजर आया। पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम आशुतोष सिंह उर्फ बब्बू सिंह पुत्र स्वामीनाथ सिंह निवासी अमौनी थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या बताया तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक चाकू व बीते 4 अप्रैल को लूटी गई एंड्राइड मोबाइल भी बरामद हुआ । गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में करीब 1 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। कड़ी पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। महाराजगंज पुलिस की लूट की घटना से खुलासे के बाद अयोध्या एसएसपी आशीष तिवारी ने टीम में शामिल सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर सभी का उत्साहवर्धन भी किया।