अयोध्या : भाजपा कार्यकर्त्ता गरीब मजबूर तक पहुंचाए सरकार की योजना-सांसद
रानीमऊ व संडवा गांव में शोशल डिस्टेंस के साथ सांसद ने सेक्टर अध्यक्षों की बैठक,लॉक डाउन के दरमियान मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के साथ सांसद लल्लू सिंह ने कार्यकर्त्ताओं में भरा जोश
मवई(अयोध्या) ! देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है।ऐसे प्रधानमंत्री द्वारा घोषित लॉक डाउन के दरमियान कोई भी गरीब मजदूर परेसान न हो हो।इसके लिए प्रदेश के सीएम व देश के पीएम तत्काल योजना बनाकर कर उसे लागू किया है।अब जरूरत हम सभी की है कि सरकार की योजनाओं को हम सभी मिलकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए।इसके सभी कार्यकर्त्ता मिलकर बूथ कार्यकर्त्ताओं को सारी योजना को बताकर गांव के गरीबों को उसका लाभ पहुंचाए।जिससे इस शंकट के समय में कोई भी गरीब परेसान न हो।ये बात सांसद लल्लू सिंह ने मवई ब्लॉक के रानीमऊ में आयोजित सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में कहा।
लॉक डाउन के दरमियान पहली बार मवई क्षेत्र आए सांसद लल्लू सिंह ने मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी के साथ रानीमऊ व संडवा गांव में कार्यकर्त्ताओं की बैठक की।बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा सरकार सभी श्रमिकों व वेरोजगारों को भोजन रोजगार व नगदी की व्यवस्था कर रही है।यदि कोई समस्या आ रही है तो सिर्फ आप सभी लगकर अपने अपने गांव के नाई लोहार कहार धोबी रिक्सा वाले टैम्पू वाले पल्लेदारों आदि लोगों की सूची बनाकर हमें दे।जिससे इन गरीबों के खाते में शासन द्वारा प्रदत्त एक एक हजार की राशि भेजवाई जा सके।लोगों ने बताया कि इसमें लेखपाल आधार कार्ड मांग रहे।जिस नाराज सांसद ने तत्काल एसडीएम रुदौली को फोन कर सख्त निर्देश दिया।कि वे सभी लेखपाल को सही जानकारी देकर गरीबों की मदद कराएं।इसमें किसी प्रकार के राशन व आधार कार्ड आदि की जरूरत नही है।बॉथक में शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सांसद ने सभी कार्यकर्त्ताओं को दस दस मास्क दिया।इस अवसर पर ओम प्रकाश सिंह जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी जिला मंत्री शिव गोविंद पांडेय धर्मेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू संतोष मिश्र मनोज मिश्र विजय मिश्र सुनील मिश्र सुरेश मिश्र विजय बाबा आशीष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।