बाराबंकी : लॉक डाउन में मजबूर मोबाइल ग्राहकों की मदद को आगे आए उजेर
अलियाबाद(बाराबंकी) ! क्या आप एयरटेल सिम चलाते है यदि हाँ तो आपके लिए एक खास जानकारी।अगर आप एयरटेल के ग्राहक है और आपके एयरटेल नंबर की वैलिडिटी इनकमिंग आदि की सेवा समाप्त है।आप रिचार्ज कराने में भी असमर्थ है तो परेसान न हो आप नीचे दिए गए नंबरों पर फोन कर सकते है।आपके नंबर पर इनकमिंग सेवा न होने के बावजूद इन नंबरों पर कॉल कर सकते है।और आपके एयरटेल सिम पर 49 रुपये का फ्री में रिचार्ज कर दिया जाएगा।ये सेवा की जानकारी देते हुए दरियाबाद थाना क्षेत्र के बड़नपुर गांव निवासी अलियाबाद चौराहा स्थित आलिया टेलीकॉम के संचालक व क्षेत्रीय एयरटेल के मिनी डिस्टिब्यूटर उजैर अहमद ने बताया कि इस लॉक डाउन में लोग परेसान है ऐसे में यदि अलियाबाद पटरंगा क्षेत्र के आस पास गांव का कोई मजबूर व्यक्ति रिचार्ज नही करा पा रहा है तो उसके लिए हम अपनी क्षमता के अनुसार 49 रुपये का निःशुल्क रिचार्ज कर रहे है।
Dayal no-9112591125