शोक समाचार : पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार विनय मिश्र के पिता बलदेव प्रसाद मिश्र
रुदौली(अयोध्या) ! एफ़एम न्यूज बाराबंकी के ब्यूरो चीफ विनय मिश्रा के पिता का आज़ दोपहर निधन हो गया , उनका अंतिम संस्कार छह बजे भैरवधाम में किया गया ।बता दें कि एफ़एम न्यूज बाराबंकी के ब्यूरो चीफ विनय मिश्रा निवासी कायस्थाना रूदौली के पिता बलदेव प्रसाद मिश्रा का आज़ दोपहर लगभग डेढ़ बजे निधन हो गया उनकी उम्र 84 वर्ष थी , उनका अंतिम संस्कार रौज़गाव रोड़ स्थित भैरवधाम शवदाह स्थल पर वैदिक रीति रिवाज के अनुसार सायं छह बजे किया गया । बलदेव प्रसाद मिश्र के दो पुत्र है बडे पुत्र पत्रकार विनय मिश्र व छोटे मोहन मिश्र बड़े पुत्र विनय मिश्रा ने पिता को मुखाग्नि दी ।
चौपाल परिवार की ओर से अर्पित श्रद्धांजलि